यादें होली की
–डा. श्रुचि सिंह
होली का पर्व लाया कुछ यादों का पिटारा,
स्कूल से लौटते किसी ने था रंग डाला।
मच गया था खूब रोना- धोना,
कुछ न किया फिर भी मुझको क्यों रंग दिया।
बालमन को रंगों के त्योहार का कुछ भी न था पता,
बस लगा कि हो गया कुछ बुरा।
कुछ बड़े हुये तो गये होलिका दहन में,
‘होलिका मैया की जय’ के थे जयकारे सुने।
निबन्ध में तो मैम ने होलिका को बुरा बतलाया था,
तो होलिका “मैया” कैसे हुई कुछ समझ न आया था।
पापा की मुस्कान इस प्रश्न पर याद आती है,
यह कथा प्रेम और समर्पण भी सिखलाती है।
भाई ने प्रेमी को सज़ा और ब्याह न होने देने की दी धमकी थी,
भतीजे को मार वरदान से, पति पा लेने की शर्त रखी थी।
होलिका ‘मैया’ है क्योंकि अपने दुशाले से उसने प्रह्लाद को बचाया था,
जिस अग्नि के लिये अस्पृश्य थी उससे मरना स्वीकारा था।
प्रेम की पराकाष्ठा भी कुछ कम न थी,
इलोजी ने उसकी याद में उम्र बिता दी थी।
स्कूल से लौटते ही भाग कर छत पर माँ के पास जाना, पापड़ बनवाना, और चिप्स फैलाना।
गुझिया, सेव, खुर्मों का लालच भी निराला है,
भिन्न-भिन्न रंगो का आकर्षण भी मन मोहने वाला है।
भाग-भाग कर रंग लगाना और खुद को बचाना,
कभी सूखे, तो कभी गीले रंगों से नहाना और नहलाना।
तेल-उबटन और खेल यह भी अहम हिस्सा है,
बिन हँसी-मजाक के त्योहार कहाँ पूरे होने हैं।
कन्या और बड़ों के पैर छुए जाते हैं,
फिर आशीष भी दिये – लिये जाते हैं।
गन्ना खाना भी आसान बात नहीं,
किसने कितना, और कितना जल्दी खाया यह रेस भी है लगनी।
होली है पिरोती हर बार एक नई बात,
पहली होली ब्याहता की नहीं होती सास के साथ।
यूट्यूब ने सुलझायी इस बार यह गुत्थी,
होलिका को जलता देख उसकी सास थी सदमे से मरी ।
अहंकार, बल झूठा, था तब जला प्रेम-भक्ति की आग में,
और आज महाकाल भी भभक उठे केमिकल युक्त गुलाल से।
भगवान भी कह रहे प्राकृतिक रंगों से रंगो मुझको,
यह केमिकल बेटा तुम अपने लिये ही रखो।
मिठाई व्यञ्जन भी यदि देना तो शुद्ध ही देना,
यह मिलावटी मुझको नहीं है लेना।
चलो इंद्रधनुष एक बार फिर बनाते हैं,
शुद्ध प्राकृतिक रंगो से जीवन निखारते हैं।
रंगना और रंग जाना कुछ आसान नहीं,
है कृष्ण का राधा से मिलन कुछ आम बात नहीं।
इस बार अयोध्यापुरी भी थी इठलाई,
अपने ही घर में रंगे गये थे जो रघुराई।
आज सब को Happy Holi – Happy Holi,
प्रकृति के साथ-साथ, हमने भी खेल ली।
Dr. Shruchi Singh, Research Associate, Kuruom School of Advanced Sciences [An associate institute of ‘Institute of Advanced Sciences’ (INADS)].